वांग यी ने फिलिस्तीन-इजरायल संघर्ष पर ब्राजीली वरिष्ठ अधिकारी के साथ बात की

2023-10-13 18:21:22

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 12 अक्तूबर को निमंत्रण पर ब्राजीली राष्ट्रपति के प्रमुख सलाहकार सेलसो लुइज न्यूंस अमोरिम के साथ फोन पर बातचीत की ।दोनों ने मुख्य तौर पर फिलिस्तीन इजरायल संघर्ष पर रायों का आदान-प्रदान किया ।

अमोरिम ने बताया कि यूएन सुरक्षा परिषद के इस महीने के अध्यक्ष के नाते ब्राजील कल फिलिस्तीन-इजरायल संघर्ष पर आपात बैठक की अध्यक्षता करेगा ।समस्या के समाधान की कुंजी शांति वार्ता की बहाली है ।ब्राजील चीन के साथ समन्वय मजबूत कर स्थिति शिथिल करने की कोशिश करेगा ।

वांग यी ने कहा कि चीन को फिलिस्तीन -इजरायल तनाव बढने से बड़ी संख्या वाले नागरिकों की हताहती पर गहरा दुःख है । हम नागरिकों पर हिंसा का विरोध करते हैं और अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन की निंदा करते हैं ।वर्तमान में नाजुक कार्य नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और राहत रास्ता खोलना है ताकि गाजा में गंभीर मानवीय संकट पैदा न हो ।

वांग यी ने कहा कि फिलिस्तीन सवाल मध्य पूर्व सवाल का केंद्र है ,जिसका मूल कारण फिलिस्तीनी जनता को न्याय नहीं दिया जाना है ।इस टक्कर से फिर साबित हुआ है कि फिलिस्तीनी सवाल के समाधान का रास्ता सच्ची शांति वार्ता बहाल करना है ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम