चीनी शिल्पकार लुबन के विदेशी शिष्य
2023-10-12 10:58:10
अदन की खाड़ी के पश्चिमी तट पर पूर्वोत्तर अफ्रीका में स्थित जिबूती, बेल्ट एंड रोड पहल के लिए एक महत्वपूर्ण आधार देश है। यहाँ अफ़्रीका में पहली लुबन कार्यशाला है।
जिबूती की लुबन कार्यशाला, जिसका नाम प्राचीन चीन के एक उत्कृष्ट शिल्पकार के नाम पर रखा गया है, स्थानीय युवाओं के लिए उन्नत व्यावसायिक शिक्षा अनुभव और उपकरण प्रदान करती है। राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सितंबर 2018 में चीन-अफ्रीका सहयोग फोरम के पेइचिंग शिखर सम्मेलन में घोषणा की कि चीन "अफ्रीकी युवाओं को व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए अफ्रीका में 10 लुबन कार्यशालाएं स्थापित करेगा।"