जापान द्वारा चीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को लगातार सुधारने और विकसित करने के लिए व्यावहारिक प्रयास करने की चीन की उम्मीद
12 अक्तूबर को आयोजित चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में एक जापानी संवाददाता ने सवाल पूछा कि रिपोर्ट के अनुसार चीन और जापान द्वारा संयुक्त रूप से किए गए एक जनमत सर्वेक्षण के अनुसार समुद्र में परमाणु-दूषित पानी छोड़े जाने को लेकर चीन और जापान के बीच टकराव की पृष्ठभूमि में, सार्वजनिक सद्भावना के बिगड़ने से दोनों देशों के बीच संबंधों की स्थिरता प्रभावित हो सकती है। इस पर प्रवक्ता की क्या टिप्पणी है?
इसके जवाब में चीनी प्रवक्ता ने कहा कि हमने संबंधित रिपोर्टों पर गौर किया है और यह भी देखा है कि दोनों देशों के साक्षात्कार कर्ता आमतौर पर चीन-जापान संबंधों के महत्व पर सहमत हैं और दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार और क्षेत्रीय शांति और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए तत्पर हैं।
चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन और जापान एक दूसरे के करीबी पड़ोसी हैं और क्षेत्र के महत्वपूर्ण देश हैं। चीन-जापान मित्रता को बनाए रखना और विकसित करना दोनों देशों और दोनों देशों की जनताओं के मूल हित में है। इस वर्ष चीन और जापान के बीच शांति और मित्रता की संधि पर हस्ताक्षर की 45वीं वर्षगांठ है। आशा है कि जापान इस अवसर पर दोनों देशों के बीच संबंधों को लगातार सुधारने और विकसित करने और दोनों लोगों के बीच दोस्ती बढ़ाने के लिए व्यावहारिक प्रयास करेगा।
(वनिता)