हांगचो पैरा एशियाड की लौ प्रज्वलित की गयी

2023-10-12 18:37:13

हांगचो पैरा एशियाड की लौ 12 अक्तूबर को पहले पैरा एशियाई गेम्स के मेजबान शहर क्वांग चो में प्रज्वलित की गयी ।

ध्यान रहे वर्ष 2010 में पहला पैरा एशियाई गेम्स दक्षिण चीन के क्वांग चो में आयोजित हुआ ।गेम्स के बाद पैरा एशियाड की पवित्र आग हमेशा क्वांग चो में सुरक्षित रखी गई ।

बताया गया है कि प्रज्वलित पैरा एशियाड की लौ बुलेट ट्रेन से हांगचो पहुंचेगी ।मशाल रिले की शुरुआती रस्म 19 अक्तूबर को आयोजित होगी। 22 अक्तूबर को हांगचो पैरा एशियाड के उद्घाटन समारोह पर वह मुख्य मशाल टावर को प्रज्वलित करेगी ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम