9वां चीन अंतर्राष्ट्रीय कॉपीराइट एक्सपो छंगतु शहर में आयोजित होगा
चीनी राष्ट्रीय कॉपीराइट ब्यूरो से 11 अक्तूबर को मिली खबर के अनुसार, 9वां चीन अंतर्राष्ट्रीय कॉपीराइट एक्सपो 23 से 25 नवंबर तक दक्षिण पश्चिम चीन के सछ्वान प्रांत की राजधानी छंगतु में आयोजित किया जाएगा।
कॉपीराइट एक्सपो चीन में कॉपीराइट के क्षेत्र में एकमात्र व्यापक, अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर का पेशेवर कॉपीराइट एक्सपो है। साल 2008 में इसकी स्थापना के बाद से, यह हर दो साल में आयोजित किया जाता है और पेइचिंग, छंगतु, क्वांगचो, सूचो, हांगचो आदि शहरों में आठ बार आयोजित किया गया है। दस से अधिक साल के विकास के बाद, यह एक्सपो कॉपीराइट उपलब्धियों को प्रदर्शित करने, कॉपीराइट लेनदेन को सक्रिय करने, कॉपीराइट मूल्य के परिवर्तन को बढ़ावा देने, चीन और विदेशी देशों के बीच कॉपीराइट आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण मंच बन गया है।
बताया गया है कि मौजूदा एक्सपो की थीम "कॉपीराइट के नए युग में नए विकास को सशक्त बनाएं" है। इसमें पहली बार अंतरराष्ट्रीय और घरेलू कॉपीराइट व्यापार सहयोग मंच की स्थापना की जाएगी, पहली बार एक ही समय में राष्ट्रीय अग्रणी प्रदर्शनी और स्थानीय अधिकृत प्रदर्शनी एक साथ आयोजित की जाएगी। इनके अलावा, एक्सपो में एआई जैसी नई तकनीकों का भरपूर उपयोग किया जाएगा और ऑनलाइन प्रदर्शनी स्थापित की जाएगी।
(श्याओ थांग)