तीसरे बेल्ट एंड रोड अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंच की आधिकारिक वेबसाइट ऑनलाइन हुई

2023-10-11 18:25:38

तीसरे बेल्ट एंड रोड अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंच की आधिकारिक वेबसाइट 11 अक्तूबर को ऑनलाइन हो गयी ।चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने नियमित प्रेस वार्ता में इस वेबसाइट का परिचय दिया । उन्होंने कहा कि इस वेबसाइट के चीनी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं के संस्करण हैं ,जो समय-समय पर इस मंच की सूचनाएं जारी करेंगे ।इस वेबसाइट पर खास तौर पर बेल्ट एंड रोड के बारे में वैश्विक संपर्क के आपसी इंटरैक्शन का अनुभव कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा ,जिस से नेटिजन्स दस साल में बेल्ट एंड रोड सहयोग की भारी उपलब्धियों को जान सकेंगे ।

प्रवक्ता ने बताया कि इस मंच के मीडिया केंद्र की वेबसाइट भी ऑनलाइन हो गयी है ,जो देशी विदेशी मीडियाकर्मियों के लिए सूचना व सेवा प्रदान करती है ।

(वेइतुंग) 

रेडियो प्रोग्राम