चीन समेत 15 देश यूएन मानवाधिकार परिषद के सदस्य निर्वाचित

2023-10-11 18:19:59

78वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 10 अक्तूबर को चीन समेत 15 देशों को यूएन मानवाधिकार परिषद का सदस्य निर्वाचित किया ।वे इस साल के अंत में कार्यकाल समाप्त करने वाले देशों कि जगह लेंगे ।

इस बार निर्वाचित यूएन मानवाधिकार परिषद के सदस्य अफ्रीका में बुरुंडी ,कोत दिव्वोर ,घाना ,मालावी ,एशिया और प्रशांत क्षेत्र में चीन ,इंडोनिशिया ,जापान ,कुवैत ,पूर्वी यूरोप में अल्बानिया ,बुल्गारिया ,लैटिन और कैरेबियन क्षेत्र में ब्राजील ,क्यूबा ,दोमिनिका ,पश्चिमी यूरोप और अन्य इलाके में फ्रांस और नीदरलैंड हैं ।उन में से चीन ,कोत दिव्वोर ,क्यूबा ,फ्रांस और मालावी लगातार निर्वाचित हैं ।15 देशों का कार्यकाल 1 जनवरी 2024 से शुरू होगा ,जो तीन साल तक चलेगा ।

इस साल 17 उम्मीदवार देशों ने चुनाव में भाग लिया ।रूस और पेरू इस में हार गये । यूएन मानवाधिकार परिषद में कुल 47 सीटें हैं ।उन में से एक तिहाई सीटें हर साल यूएन महासभा में निर्वाचित होती हैं ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम