चीनी ट्रेड यूनियन की 18वीं राष्ट्रीय प्रतिनिधि महासभा पेइचिंग में उद्घाटित
चीनी ट्रेड यूनियन की 18वीं राष्ट्रीय प्रतिनिधि महासभा 9 अक्तूबर की सुबह पेइचिंग जन वृहद भवन में उद्घाटित हुई ।शी चिनफिंग समेत चीनी नेताओं ने इस में भाग लेकर बधाई दी और सीपीसी केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो की स्थाई समिति के सदस्य छैइ छी ने सीपीसी केंद्रीय कमेटी की ओर भाषण दिया ।
देश के विभिन्न व्यवसायों के चीनी ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि और विशेष तौर पर निमंत्रित 50 प्रतिनिधि करोड़ों मजदूरों की ओर इस में भाग ले रहे हैं ।
छैइ छी ने सीपीसी केंद्रीय कमेटी की ओर देश के सशक्तिकरण और राष्ट्रीय पुनरोत्थान में चीनी मजदूरों की हिस्सेदारी का शानदार अध्याय लिखना नामक भाषण देकर इस महासभा के उद्घाटन पर बधाई दी और पूरे देश के मजदूरों व कर्मचारियों का अभिवादन किया ।
(वेइतुंग)