शी चिनफिंग ने सार्वजनिक संवाद और संस्कृति कार्य पर अहम निर्देश दिए

2023-10-08 19:40:39

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में सार्वजनिक संवाद और संस्कृति कार्य पर अहम निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि हमें सांस्कृतिक विश्वास मजबूत कर खुलेपन व समावेश लागू करना और मूल सिद्धांतों का पालन करते हुए सृजन करना चाहिए ताकि चौतरफा तौर पर आधुनिक समाजवादी देश के निर्माण और चीनी राष्ट्र के महान पुनरोत्थान को बढ़ाने के लिए शक्तिशाली आध्यात्मिक शक्ति और लाभकारी सांस्कृतिक शर्तें तैयार की जाएं ।

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक संवाद और सांस्कृतिक कार्य पार्टी के भविष्य ,देश की चिरस्थाई स्थिरता और राष्ट्रीय एकजुटता तथा समरसता से जुड़ा है ,जो अत्यंत महत्वपूर्ण है ।

उन्होंने बल दिया कि नये युग के नये अभियान में विश्व का बदलाव तेजी से चल रहा है और चीन राष्ट्र का महान पुनरोत्थान कुंजीभूत काल में दाखिल हुआ है ।रणनीतिक मौका, खतरा और चुनौती साथ-साथ मौजूद है ।सार्वजनिक संवाद और सांस्कृतिक कार्य नयी स्थिति व नये कार्य का सामना कर रहा है ।हमें नयी स्थिति तैयार करने के लिए नये कदम उठाने हैं ।

ध्यान रहे राष्ट्रीय सार्वजनिक संवाद व सांस्कृतिक कार्य सम्मेलन 7 से 8 अक्तूबर तक पेइचिंग में आयोजित हुआ ।इस सम्मेलन पर शी के अहम निर्देश सुनाये गये ।

(वेइतुंग)    

रेडियो प्रोग्राम