मांग के मुताबिक अफगानिस्तान को राहत सहायता प्रदान करेगा चीन:चीनी विदेश मंत्रालय

2023-10-08 19:00:00

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 8 अक्तूबर को अफगानिस्तान में हुए भूकंप के बारे में संबंधित सवाल के जवाब में बताया कि चीन ने इस पर ध्यान दिया है कि अफगानिस्तान में हुए भूकंप में अपार जन-धन की हानि हुई है । चीन मृतकों के प्रति शोक प्रकट करता है और मृतकों के परिजनों और घायलों के साथ संवेदना रखता है । विश्वास है कि अफगान जनता यथाशीघ्र ही आपदा के प्रभाव दूर कर पुनर्वास कर सकेगी । चीन अफगानिस्तान की मांग के मुताबिक बचाव व राहत की सहायता प्रदान करेगा ।

बता दें कि पश्चिमी अफगानिस्तान में 7 अक्तूबर को 6.2 तीव्रता वाला भूकंप आया जिसमें अब तक 2 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गयी है और लगभग दस हजार लोग घायल हुए हैं ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम