तिंग निंग एशिया ओलंपिक परिषद की एथलीट समिति की सदस्य बनीं
2023-10-07 19:37:48
7 अक्टूबर की सुबह, एशियाई ओलंपिक परिषद ने हांगचो एशियाई खेलों के मुख्य मीडिया केंद्र में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया और एथलीट समिति के सदस्यों के चुनाव परिणामों की घोषणा की। ओलंपिक चैंपियन और पूर्व चीनी महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी तिंग निंग को एशिया ओलंपिक परिषद की एथलीट समिति के सदस्य के रूप में चुना गया।
(हैया)