अमेरिकी कांग्रेस ने अल्पकालिक अनुदान विधेयक को मंजूरी दी

2023-10-01 18:03:16

अमेरिकी कांग्रेस ने 30 सितंबर को संघीय सरकार के निरंतर संचालन को बनाए रखने और फंडिंग समस्या के कारण कुछ एजेंसियों में "सरकारी शटडाउन" से बचने के लिए एक अल्पकालिक अनुदान विधेयक को मंजूरी दी।

यह विधेयक मौजूदा व्यय स्तर को बनाए रखेगा और अमेरिकी संघीय सरकार को 17 नवंबर तक संचालन करने के लिए धन देगा। अमेरिकी प्रतिनिधि सदन और सीनेट ने 30 सितंबर को क्रमशः मतदान करके इस विधेयक की मंजूरी दी। जब उसी दिन रात को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस विधेयक पर हस्ताक्षर किए, तब अमेरिकी संघीय सरकार के वित्तीय वर्ष 2023 के लिए धन खत्म होने में एक घंटे से भी कम समय बचा था।

जो बाइडेन ने सोशल मीडिया में कहा कि अमेरिकी कांग्रेस के इस बार के मतदान से अमेरिकी संघीय सरकार को चालू रखा जाएगा।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम