एशिया-प्रशांत मामलों पर चीन और अमेरिका के बीच वार्ता

2023-09-29 16:28:53

चीन और अमेरिका के बीच संपन्न सहमति और अमेरिका के निमंत्रण पर चीनी उप विदेश मंत्री सुन वेईतोंग ने 27 सितंबर को वाशिंगटन में एशिया-प्रशांत मामलों के लिए अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री डेनियल क्रिटेनब्रिंक के साथ वार्ता की।

दोनों पक्षों ने चीन-अमेरिका संबंध, एशिया-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति, अपनी-अपनी क्षेत्रीय नीति और समान दिलचस्पी वाले अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों पर स्पष्ट, गहन और रचनात्मक आदान-प्रदान किया।

इस मौके पर सुन वेईतोंग ने थाईवान मामले में चीन के रुख पर प्रकाश डाला और जोर दिया कि एक चीन की नीति थाईवान जलडमरुमध्य की शांति और स्थिरता का आधार है। उन्होंने अमेरिका की इंडो-पैसिफिक रणनीति और दक्षिण चीन सागर आदि मुद्दों पर चीन का रुख भी जताया। चीन का मानना है कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में चीन और अमेरिका के बीच सकारात्मक आदान-प्रदान दोनों पक्षों के समान हितों के अनुरूप है और क्षेत्रीय देशों की समान इच्छा भी है।

दोनों पक्षों ने एशिया-प्रशांत मामलों पर संपर्क कायम रखने पर सहमति बनाई। उसी दिन सुन वेईतोंग ने अमेरिका के कार्यवाहक स्थाई उप विदेश मंत्री के साथ मुलाकात भी की।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम