सीपीसी की 20वीं केंद्रीय कमेटी के पहले दौर के निरीक्षण पर व्यापक रिपोर्ट की समीक्षा

2023-09-28 16:24:23

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो ने 27 सितंबर को 20वीं केंद्रीय कमेटी के पहले दौर के निरीक्षण पर व्यापक रिपोर्ट की समीक्षा की। पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव शी चिनफिंग ने सम्मेलन की अध्यक्षता की।

सम्मेलन में कहा गया है कि शी चिनफिंग से केंद्रित पार्टी की केंद्रित समिति निरीक्षण पर बड़ा ध्यान देती है। केंद्रीय कमेटी ने निरीक्षण कार्य को पार्टी की आत्म-क्रांति बढ़ाने और सख्ती के साथ पार्टी का समग्र तौर पर प्रबंधन करने की रणनीतिक संस्थागत व्यवस्था बनाई और सिलसिलेवार अहम निर्णय लिए। तथ्यों से साबित हुआ है कि निरीक्षण समस्या का पता लगाने और समाधान करने का कारगर उपाय है। इसे लगातार आगे बढ़ाया जाना चाहिए।

सम्मेलन में कहा गया है कि निरीक्षण के मौके पर पार्टी के व्यापक नेतृत्व को आगे बढ़ाना चाहिए और चीनी विशेषता वाले समाजवाद का भौतिक व राजनीतिक आधार मजबूत करने के साथ उच्च गुणवत्ता वाला विकास बढ़ाना चाहिए।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम