छठे चीनी अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो के लिए मीडिया पंजीकरण शुरू
2023-09-28 19:50:49
छठा चीनी अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो वर्ष 2023 के 5 से 10 नवंबर तक शांगहाई में आयोजित होगा। मीडिया पंजीकरण प्रणाली 28 सितंबर से 20 अक्टूबर तक चीनी और विदेशी मीडिया संवाददाताओं के लिए खुली रहेगी। मीडिया रिपोर्टर सीआईआईई वेबसाइट (www.ciie.org) और मोबाइल क्लाइंट जैसे आधिकारिक प्लेटफार्मों के जरिए पंजीकरण कर सकते हैं। प्रमाणपत्र लेने का समय और विधि उचित समय पर इस रजिस्ट्रेशन मंच पर घोषित की जाएगी।
चंद्रिमा