चीन ने अमेरिका से मानवाधिकारों की आड़ में चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप बंद करने का आग्रह किया
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 27 सितंबर को नियमित संवाददाता सम्मेलन की अध्यक्षता की।
26 सितंबर को अमेरिका के भूमि सुरक्षा विभाग ने बयान जारी कर तथाकथित "जबरन श्रम" के कारण से तीन चीनी कंपनियों को "इकाई सूची" में शामिल किया। इस की चर्चा में वांग वनपिन ने कहा कि चीन ने कई बार कहा है कि शिनच्यांग में तथाकथित "जबरन श्रम" पूरी तरह से चीन को बदनाम करने के लिए चीन विरोधी ताकतों द्वारा गढ़ा गया झूठ है। यह इस तथ्य के बिल्कुल विपरीत है कि शिनच्यांग में सभी जातीय समूहों के लोगों के अधिकारों और हितों की प्रभावी ढंग से रक्षा की जाती है। अमेरिका ने चीनी कंपनियों के दमन का दायरा बढ़ा दिया है। जिसका वास्तविक लक्ष्य शिनच्यांग की समृद्धि और स्थिरता को कमजोर करना और चीन के विकास की रोकथाम करना है।
तीसरे“बेल्ट एंड रोड”अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच की चर्चा में वांग वनपिन ने कहा कि चीन इस मंच के मौके पर अरब देशों और मध्य एशियाई देशों सहित अपने साझेदारों के साथ मिलकर काम करेगा और सभी देशों और दुनिया को लाभ देगा।
चीन सरकार ने चीन के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जल में समुद्री विकिरण पर्यावरण की निगरानी की है। इस की चर्चा में वांग वनपिन ने कहा कि चीनी सरकार के पास राष्ट्रीय हितों और लोगों के स्वास्थ्य की प्रभावी ढंग से रक्षा करने और समुद्री मत्स्य पालन के स्वस्थ विकास की रक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय करने की क्षमता और दृढ़ संकल्प है।
चंद्रिमा