चीन के बगीचों की सुन्दरता का आनंद उठाएं

2023-09-27 20:20:31

 

14वां चीनी (हफ़ेई) अंतर्राष्ट्रीय गार्डन एक्सपो 26 सितंबर को मध्य-पूर्व चीन के आनह्वेई प्रांत के हफ़ेई शहर में उद्घाटित हुआ। "पारिस्थितिकी प्रथम, पीपुल्स गार्डन एक्सपो" की थीम के साथ, यह एक्सपो 38 शहरी प्रदर्शनी उद्यानों के माध्यम से विभिन्न स्थानों की उद्यान विशेषताओं को पूरी तरह से प्रदर्शित करता है। वर्तमान में चीन के परंपरागत त्योहार मध्य शरद उत्सव और राष्ट्रीय दिवस आने वाला है। विभिन्न क्षेत्रों से आए पर्यटक एक्सपो में घूमते हुए बग़ीचों की सुन्दरता का आनंद उठा सकते हैं।

रेडियो प्रोग्राम