चीन ने रिमोट सेंसिंग नंबर 33-04 उपग्रह प्रक्षेपित किया

2023-09-27 15:15:56

पेइचिंग समय के अनुसार 27 सितंबर को तड़के 4 बजकर 15 मिनट पर चीन ने च्योउछुआन सैटेलाइट लांच सेंटर में रिमोट सेंसिंग नंबर 33-04 उपग्रह के साथ लांग मार्च 4-सी रॉकेट लांच किया। इस उपग्रह ने पूर्व निर्धारित कक्षा में सफलता से प्रवेश किया। इस तरह ये लांच मिशन पूरी तरह सफल रहा।

इस उपग्रह को वैज्ञानिक प्रयोग, भूमि और संसाधन सर्वेक्षण, कृषि उत्पादन अनुमान और आपदा न्यूनीकरण आदि क्षेत्रों में मुख्य रूप से उपयोग किया जाएगा।

 यह लांग मार्च वाहक रॉकेट की 489वीं उड़ान थी।

(आशा)

रेडियो प्रोग्राम