वांग यी ने अलग अलग तौर पर कॉप 28 अध्यक्ष मनोनीत और पूर्व अमेरिकी वित्त मंत्री पॉलसन से भेंट की
सीपीसी केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के सदस्य और केंद्रीय विदेश मामले कार्य आयोग के कार्यालय के निदेशक वांग यी ने 26 सितंबर को पेइचिंग में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन दुबई महासभा के अध्यक्ष मनोनीत और यूएई के जलवायु परिवर्तन पर विशेष दूत सुलतान अल जाबर से भेंट की ।
वांग यी ने कहा कि चीन जलवायु परिवर्तन के निपटारे की सक्रिय वकालत करता है और दृढ़ता से कदम उठाता है ।हम यूएई द्वारा यूएन जलवायु परिवर्तन की दुबई महासभा का सफल आयोजन करने पूरा समर्थन करेंगे ।
सुलतान ने वैश्विक सतत् विकास में चीन के अहम योगदान की प्रशंसा की और चीन के साथ मिलकर जलवायु परिवर्तन महासभा में ऐतिहासिक सफलता पाने की प्रतिक्रिया व्यक्त की ।
उस दिन वांग यी ने पेइचिंग में पूर्व अमेरिकी वित्त मंत्री और पॉलसन कोष के अध्यक्ष पॉलसन से भी मुलाकात की ।
वांग यी ने कहा कि चीन अमेरिका संबंध दोनों देशों की जनता के हितों ,अंतरराष्ट्रीय समुदाय की प्रतीक्षा और युग के विकास की धारा के अनुरूप नहीं है । आशा है कि अमेरिका चीन के प्रति फिर विवेकतापूर्ण और व्यावहारिक रास्ते पर लौटेगा और नकारात्मक सूची कम कर सकारात्मक सूची लंबी करेगा ।
पॉलसन ने कहा कि दोनों पक्षों को सही रूप से सह-अस्तित्व का तरीका निकालना चाहिए और निश्चित ही पॉलसन कोष अमेरिका और चीन के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए सकारात्मक भूमिका निभाएगा ।
(वेइतुंग)