थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने चीनी पर्यटकों का स्वागत किया

2023-09-26 11:13:48

25 सितंबर से थाईलैंड पांच महीने तक चीनी पर्यटकों के लिए वीजा-मुक्त नीति लागू करेगा। उसी दिन सुबह, थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन और कई मंत्री थाईलैंड में चीनी पर्यटकों का स्वागत करने के लिए सुवर्णभूमि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गये।

स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 10 बजे, शांगहाई से एक यात्री विमान सुवर्णभूमि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। चीनी पर्यटकों के स्वागत के लिए थाई नर्तकियों ने पारंपरिक वेशभूषा में हवाई अड्डे पर स्थानीय पारंपरिक नृत्य किया। श्रेथा थाविसिन ने स्वागत समारोह में कहा कि उनका मानना है कि इस वीज़ा-मुक्त नीति से थाईलैंड की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

इसके अलावा, थाईलैंड के पर्यटन प्राधिकरण ने बैंकॉक डॉन मुएंग हवाई अड्डे, चियांग माई हवाई अड्डे और फुकेत हवाई अड्डे पर चीनी पर्यटकों के स्वागत के लिए समारोह भी आयोजित किए।

चीनी पर्यटकों के लिए थाईलैंड की वीज़ा-मुक्त नीति 2024 के 29 फरवरी तक रहेगी। थाईलैंड के पर्यटन प्राधिकरण के अनुमान के अनुसार, इस नीति से थाईलैंड के लिए पर्यटन राजस्व में लगभग 140अरब बाहत (लगभग 321.1 अरब रुपये) उत्पन्न होने की उम्मीद है।

(आशा)

रेडियो प्रोग्राम