अमेरिका चीनी कंपनियों और लोगों का दमन न करे
अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने हाल में ईरान से जुड़े ड्रोन और सैन्य विमान के विकास के बहाने चीनी उद्यमों और व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की।
इसकी चर्चा में चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने 26 सितंबर को कहा कि चीन इसका कड़ा विरोध करता है। अमेरिका ने एकतरफा प्रतिबंध और क्षेत्राधिकार का दुरुपयोग कर अंतर्राष्ट्रीय व्यापार व्यवस्था और नियम तोड़े, सामान्य अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक व व्यापारिक आदान-प्रदान में बाधा डाली और चीनी कंपनियों व व्यक्तियों के वैध अधिकारों व हितों को नुकसान पहुंचाया। अमेरिका को शीघ्र ही चीनी उद्यमों और व्यक्तियों के खिलाफ अकारण दमन खत्म करना चाहिए। चीन अपने कानूनी हितों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगा।
(ललिता)