एशियाई खेलों की मिश्रित टीम 10 मीटर एयर राइफल में चीन ने जीते स्वर्ण पदक

2023-09-26 22:34:18

26 सितंबर को, हांगचो में आयोजित 19वें एशियाई खेलों के मिश्रित टीम 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में चीनी युवा खिलाड़ी हुआंग युथिंग और शंग लिहाओ ने स्वर्ण पदक जीते। यह इस बार के एशियाई खेलों में हुआंग युथिंग का तीसरा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक और शंग लिहाओ का दूसरा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक भी है।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम