“रेशम मार्ग” के प्रणेता च्यांग छियेन
2100 वर्ष पहले एक बुजुर्ग व्यक्ति रेगिस्तान में लगातार आगे बढ़ते रहे। वे हैं पुराने“रेशम मार्ग” के प्रणेता च्यांग छियेन। उन्होंने पश्चिमी क्षेत्रों के विभिन्न देशों की यात्रा की, और चीनी रेशम को पश्चिम में पहुंचाया। जिससे पूर्व और पश्चिम की संस्कृतियों को पहली बार टकराने और मिश्रित होने का अवसर मिला। पश्चिमी क्षेत्रों के विभिन्न देशों के उनके रिकॉर्ड भी मूल्यवान ऐतिहासिक सामग्री बन गए हैं। जब उन्होंने पश्चिमी क्षेत्र के लोगों को कम्पास और अन्य चीनी आविष्कार सौंपे, तो उनके दिल में यह विश्वास रहा होगा कि मानव जाति की एकता निश्चित रूप से हमें रेगिस्तान से बाहर ले जाएगी और दुनिया को गले लगाएगी।