130 से अधिक देशों ने तीसरे“बेल्ट एंड रोड”अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच में भाग लेने की पुष्टि की

2023-09-26 17:49:01

26 सितंबर को चीनी विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में तीसरे“बेल्ट एंड रोड”अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच की तैयारी और संबंधित स्थिति का परिचय देते हुए प्रवक्ता वांग वनपिन ने कहा कि तीसरे“बेल्ट एंड रोड”अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच की तैयारी निरंतर रूप से चल रही है। अभी तक 130 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने इस में भाग लेने की पुष्टि की है। जबकि बहुत अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी इस में भाग लेने की पुष्टि भी की है। चीन शिखर मंच की तैयारियों पर "बेल्ट एंड रोड" भागीदारों के साथ संचार बनाए रखेगा।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम