चीन विश्व के बौद्धिक संपदा अधिकारों में योगदानकर्ता बना

2023-09-25 18:26:30

25 सितंबर को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने नियमित संवाददाता सम्मेलन की अध्यक्षता की।

हाल ही में विश्व बौद्धिक संपदा संगठन द्वारा जारी वर्ष 2023 ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स रिपोर्ट में "टेक्नोलॉजी क्लस्टर्स" की रैंकिंग के मुताबिक दुनिया के पांच प्रमुख प्रौद्योगिकी समूहों में से, चीन के शनचन-हांगकांग-क्वांगचो, पेइचिंग और शांगहाई-सूचो क्लस्टर तीन सीटों पर हैं। दुनिया के "शीर्ष 100 प्रौद्योगिकी समूहों" की रैंकिंग में, चीन 24 के साथ पहली बार दुनिया में पहले स्थान पर रहा।

इसकी चर्चा में वांग वनपिन ने कहा कि हमने संबंधित रिपोर्ट पर ध्यान दिया है। वर्ष 2007 में ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स रिपोर्ट जारी होने के बाद से, चीन विभिन्न रैंकिंग में अधिक से अधिक बार दिखाई दिया है। इससे जाहिर हुआ है कि चीन के नवाचार-संचालित विकास स्तर में सुधार जारी है। कुछ समय पहले, चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा जारी प्रासंगिक समाचार से पता चला कि वर्ष 2022 में चीन का नवाचार-संचालित सूचकांक 336.3 है, जो वर्ष 2021 की तुलना में 15.5 प्रतिशत की वृद्धि है। कुल सामाजिक अनुसंधान एवं विकास निवेश पहली बार 30 खरब युआन से अधिक हो गया, जो दुनिया में दूसरे स्थान पर है। विश्व बौद्धिक संपदा संगठन के महानिदेशक डेंग होंगसेन ने कहा कि चीन वैश्विक बौद्धिक संपदा कार्य में एक महत्वपूर्ण योगदानकर्ता बन गया है और सफलतापूर्वक दुनिया के अग्रणी नवाचार, रचनात्मकता और प्रौद्योगिकी केंद्रों में से एक में बदल गया है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम