एक बार फिर चीन और एशिया में सर्वश्रेष्ठ चुना गया हांगकांग हवाई अड्डा

2023-09-25 10:28:42

हांगकांग एयरपोर्ट प्रबंधन ब्यूरो ने 24 सितंबर को जानकारी दी कि हांगकांग अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हाल ही में तीसवें विश्व पर्यटन पुरस्कार में फिर वर्ष 2023 एशिया का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट और वर्ष 2023 चीन का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट निर्वाचित हुआ । यह हांगकांग अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लगातार दूसरी बार चीन का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट और तीसरी बार एशिया का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट चुना गया ।

हांगकांग एयरपोर्ट प्रबंधन ब्यूरो ने बताया कि इस अगस्त में हांगकांग अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के हवाई यातायात में निरंतर वृद्धि नजर आयी । इस महीने में यात्रियों की संख्या लगभग 40 लाख है ,जो पिछले अगस्त से 7.3 गुना अधिक रही ।

इस साल के पहले 8 महीनों में हांगकांग अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में यात्रियों की कुल संख्या 2 करोड़ 44 लाख है ,जो पिछले साल की समान अवधि से 13 गुना अधिक रही । उतरने और उड़ान भरने वाले विमानों की कुल संख्या 167895 थी ,जो पिछले साल की समान अवधि से 97.4 प्रतिशत अधिक है।

(वेइतुंग) 

रेडियो प्रोग्राम