शी चिनफिंग ने दक्षिण कोरियाई प्रधानमंत्री से मुलाकात की

2023-09-23 20:03:17

23 सितंबर को दोपहर बाद, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत की राजधानी हांगचो में स्थित वेस्ट लेक राष्ट्रीय हॉटल में 19वें एशियाई खेल के उद्घाटन समारोह में भाग लेने आए दक्षिण कोरियाई प्रधानमंत्री हान डक-सू से मुलाकात की।

इस दौरान, शी ने कहा कि चीन और दक्षिण कोरिया अविभाज्य पड़ोसी और अविभाज्य भागीदार हैं। साल 1992 में राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से, चीन-दक्षिण कोरिया संबंध तेजी से विकसित हुए हैं, जिससे दोनों देशों के लोगों को महत्वपूर्ण लाभ हुए हैं। चीन और दक्षिण कोरिया के बीच स्थिर और ठोस संबंध न केवल दोनों देशों और दोनों देशों की जनता के समान हितों से मेल खाते हैं, बल्कि क्षेत्रीय शांति व विकास को बढ़ावा देने के लिए भी फायदेमंद हैं। चीन दक्षिण कोरिया के साथ मिलकर द्विपक्षीय रणनीतिक सहकारी साझेदारी के लगातार विकास को बढ़ावा देना चाहता है।

वहीं, हान डक-सू ने कहा कि वर्तमान में, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय कई चुनौतियों का सामना कर रहा है। दक्षिण कोरिया और चीन के बीच उच्च स्तरीय आदान-प्रदान बनाए रखना द्विपक्षीय संबंधों के विकास को बढ़ावा देने और चुनौतियों से निपटने के लिए सहयोग करने के लिए अनुकूल है। दक्षिण कोरिया स्वस्थ और परिपक्व दक्षिण कोरिया-चीन संबंधों को विकसित करने के लिए चीन के साथ काम करने को इच्छुक है। उन्हें आशा है कि दोनों देशों के बीच आर्थिक व व्यापारिक सहयोग, लोगों के बीच आवाजाही और सांस्कृतिक आदान-प्रदान मजबूत करेंगे, बहुपक्षवाद और मुक्त व्यापार का पालन करेंगे, और संयुक्त रूप से विश्व अर्थव्यवस्था की बहाली और विकास को बढ़ावा देंगे।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम