शी चिनफिंग ने पूर्वी तिमोर के प्रधानमंत्री से मुलाकात की
23 सितंबर की सुबह, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हांगचो के वेस्ट लेक स्टेट गेस्टहाउस में 19वें एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में भाग लेने आए पूर्वी तिमोर के प्रधानमंत्री ज़ानाना गुस्माओ से मुलाकात की।
शी चिनफिंग ने उनके हांगचो एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए चीन आने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ज़ानाना चीनी लोगों के पुराने और अच्छे मित्र हैं और लंबे समय से दोनों देशों के बीच मित्रता के लिए प्रतिबद्ध हैं। चीन इसकी गहराई से सराहना करता है।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और पूर्वी तिमोर के बीच दोस्ती का लंबा इतिहास है। चीन पूर्वी तिमोर की स्वतंत्रता को मान्यता देने और राजनयिक संबंध स्थापित करने वाला पहला देश है। साल 2014 में आपकी चीन यात्रा के दौरान, हम दोनों अच्छे पड़ोसी बनने और आपसी विश्वास व पारस्परिक लाभ की व्यापक सहकारी साझेदारी विकसित करने पर एक महत्वपूर्ण सहमति पर पहुंचे और हमारे संबंध नए स्तर पर पहुंच गए हैं। चीन मैत्री, ईमानदारी, पारस्परिक लाभ और समावेशिता की अवधारणा को कायम रखते हुए द्विपक्षीय संबंधों के उन्नयन को बढ़ावा देने और दोनों देशों के लोगों को बेहतर लाभ पहुंचाने के लिए आधुनिकीकरण की रास्ते पर पूर्वी तिमोर के साथ हाथ मिलाकर काम करना चाहता है।
(अंजलि)