चीनी पुरुष फुटबॉल टीम ने ग्रुप चरण में लगातार दो गेम जीते
2023-09-22 13:37:05
21 सितंबर की रात को चीन के हांगचो शहर में स्थित ह्वांगलुंग खेल केंद्र व्यायामशाला में आयोजित हांगचो एशियाई खेलों के पुरुष फुटबॉल ग्रुप चरण के दूसरे दौर में, चीनी टीम ने म्यांमार टीम को 4-0 से हराया, लगातार दो ग्रुप चरण मैच जीते और पहले ही नॉकआउट दौर में आगे बढ़ गई।
चंद्रिमा