कनाडा की आदिवासी जनजाति ने अचिह्नित कब्रों की जांच की

2023-09-22 10:38:24

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत स्थित स्टोरो आदिवासी जनजाति ने 21 सितंबर को इसकी घोषणा की कि तीन आदिवासी बोर्डिंग स्कूलों और एक आदिवासी अलगाव अस्पताल की पुरानी साइटों पर अचिह्नित कब्रों का पता लगाया और जांच की गई। इससे तय किया गया है कि 158 बच्चों की मौत इन जगहों पर हुई।

दिसंबर 2021 में स्टोरो आदिवासी जनजाति ने तीन साल की जांच योजना जारी की थी। इसके अनुसार सेंट मैरी रेजिडेंशियल स्कूल, कोक्वालीत्ज़ा इन्डस्ट्रीअल इन्स्टिटूट/रेजिडेंशियल स्कूल, ऑल हैलोज़ स्कूल और कोक्वालीत्ज़ा इंडियन हॉस्पिटल की पुरानी साइटों का पता लगाया जाएगा और जांच की जाएगी।

जांच का परिणाम 21 सितंबर को आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में जारी किया गया। शोधकर्ता एम्बर कोस्टुचेंको ने कहा कि इन पुरानी साइटों पर अचिह्नित कब्रों के अभिलेखों पर अनुसंधान करने के बाद तय किया गया है कि 158 बच्चों की मौत इन संस्थानों में हुई। 

गौरतलब है कि मई 2021 में आदिवासी बच्चों के 215 कंकाल ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के कमलूप्स शहर स्थित एक आदिवासी बोर्डिंग स्कूलों की पुरानी साइट में मिले थे। सूचना जारी होने के बाद स्टोरो आदिवासी जनजाति ने संबंधित जांच करने का फैसला किया।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम