फिलीपींस द्वारा लगाए गए दक्षिण चीन सागर में मूंगा-चट्टानों से संबंधित आरोप निराधार है- चीन
फिलीपींस सरकार का दावा है कि चीन ने दक्षिण चीन सागर में फिलीपींस की मूंगा चट्टानों को नुकसान पहुंचाया है और वह अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में मुकदमा दायर करने पर विचार कर रही है। इसकी चर्चा करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 21 सितंबर को कहा कि फिलीपींस द्वारा लगाए गए प्रासंगिक आरोप निराधार हैं।
उन्होंने कहा कि हम फिलीपींस में संबंधित पक्षों को सलाह देते हैं कि वे राजनीतिक दिखावा करने के लिए मनगढ़ंत जानकारी का उपयोग न करें। यदि फिलीपींस वास्तव में दक्षिण चीन सागर के पारिस्थितिक पर्यावरण की परवाह करता है, तो उसे जितनी जल्दी हो सके रेनआई रीफ़ पर अवैध रूप से समुद्रतट पर खड़े युद्धपोतों को हटा देना चाहिए, समुद्र में मलजल का निर्वहन बंद कर देना चाहिए, और युद्धपोतों में लगातार जंग लगने से महासागरों को होने वाली अपरिवर्तनीय क्षति को रोकना चाहिए।
(श्याओ थांग)