आर्थिक, व्यापारिक, वैज्ञानिक और तकनीकी मुद्दों के राजनीतिकरण का विरोध करता चीन

2023-09-21 17:23:40

जर्मनी संभवतः ह्वावेई और जेडटीई द्वारा बनाए गए कुछ उपकरणों को कोर 5G नेटवर्क से बाहर कर देगा। इसकी चर्चा करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 21 सितंबर को कहा कि चीन हमेशा किसी भी देश के आर्थिक, व्यापारिक, वैज्ञानिक और तकनीकी मुद्दों के राजनीतिकरण का विरोध करता है। 

जानकारी के अनुसार, जर्मनी ह्वावेई और जेडटीई द्वारा बनाए गए कुछ उपकरणों पर प्रतिबंध लगाने और उन्हें 2026 से देश के मुख्य 5G नेटवर्क से बाहर करने पर विचार कर रहा है।

माओ निंग ने 21 सितंबर को चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में सवाल के जवाब में कहा कि चीन का मानना है कि सभी देशों को उद्यमों को निष्पक्ष, भेदभाव रहित और पारदर्शी कारोबारी माहौल प्रदान करना चाहिए।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम