कनाडा ने वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को निष्कासित करने की घोषणा की

2023-09-19 17:10:45

कनाडाई विदेश मंत्रालय ने 18 सिंतबर को एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर देने की घोषणा की।

कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जॉली ने उस दिन कहा कि इस भारतीय राजनयिक पर इस साल जून में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में कनाडाई सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का संदेह था।

जॉली ने कहा कि यदि इस राजनयिक के खिलाफ़ आरोप साबित हो जाते हैं, तो उनकी कार्रवाई कनाडा की संप्रभुता का गंभीर उल्लंघन होगी। उन्होंने घटना की सच्चाई की गहन जांच के लिए भारत सरकार से पूरा सहयोग करने की उम्मीद जताई।

उधर, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने 18 सितंबर को संसद में एक भाषण में कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में, कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार के एजेंटों और कनाडाई नागरिक निज्जर की हत्या के बीच संभावित संबंधों का बारीकी से पता लगा रही हैं।

इसके जवाब में, भारतीय विदेश मंत्रालय ने 19 सितंबर को एक बयान जारी कर इस बात से इनकार किया कि भारत सरकार कनाडा में सिख अलगाववादी नेता निज्जर की हत्या में शामिल थी, और कनाडाई सरकार के संबंधित आरोपों को "हास्यास्पद और गुप्त उद्देश्यों के साथ" कहा।

बयान में कहा गया है कि यह "बहुत चिंताजनक" है कि कनाडाई राजनेता खुले तौर पर कुछ आतंकवादियों और चरमपंथियों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हैं जो "भारत की संप्रभुता और प्रादेशिक अखंडता के लिए खतरा हैं।"

गौरतलब है कि कनाडाई राष्ट्रीयता रखने वाले निज्जर को जुलाई 2020 में भारत सरकार द्वारा आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया गया था। इस साल 18 जून को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में एक सिख सांस्कृतिक केंद्र के बाहर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम