संयुक्त राष्ट्र अनवरत विकास लक्ष्य शिखर सम्मेलन उद्घाटित

2023-09-19 15:43:17

दो दिवसीय संयुक्त राष्ट्र अनवरत विकास लक्ष्य शिखर सम्मेलन 18 सितंबर को न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में उद्घाटित हुआ। इस बार के सम्मेलन में सतत विकास लक्ष्य की प्राप्ति में तेजी लाने के उद्देश्य से एक राजनीतिक घोषणा पत्र पारित किया गया।

इस घोषणा पत्र में विकासशील देशों को धन उपलब्ध कराने का वादा किया गया और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस द्वारा प्रस्तुत प्रति वर्ष कम से कम 5 खरब अमेरिकी डॉलर के अनवरत विकास लक्ष्य प्रोत्साहन पैकेज के साथ-साथ एक प्रभावी ऋण राहत तंत्र का स्पष्ट समर्थन भी किया गया। इस घोषणा पत्र में बहुपक्षीय विकास बैंक के व्यवसाय मॉडल में बदलाव करने का आह्वान किया गया, ताकि विकासशील देशों को अधिक किफायती दरों पर निजी वित्त का प्रदान किया जा सके। साथ ही इस घोषणा पत्र में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय ढांचे को सुधारने का समर्थन भी किया गया, जिसे एंटोनियो गुटेरेस ने "पुराने, असंतुलित और अनुचित" का करार दिया।

शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में गुटेरेस ने कहा कि सतत विकास लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए छह प्रमुख क्षेत्रों में काम करने की आवश्यकता है, जिसमें भूख की समस्या को हल करना, अक्षय ऊर्जा के बदलाव में निवेश बढ़ाना और सभी के लिए इंटरनेट पहुंचाना आदि शामिल हैं। उन्होंने वैश्विक खाद्य प्रणाली में सुधार समेत विभिन्न क्षेत्रों में संयुक्त राष्ट्र के कदमों पर प्रकाश भी डाला।

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने कहा कि हालांकि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने वादा किया है, लेकिन वर्ष 2022 तक 1.2 अरब लोग अभी भी बहुआयामी गरीबी में फंसे हैं। वर्ष 2030 तक, दुनिया की लगभग 8 प्रतिशत आबादी (लगभग 680 करोड़ लोग) फिर भी भूख का सामना करेगी। फ्रांसिस ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय इन आंकड़ों को स्वीकार नहीं करता। "समन्वित और महत्वाकांक्षी कार्रवाई" के माध्यम से यह संभव होगा कि वर्ष 2030 तक 12.4 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकलेंगे।

संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद की अध्यक्ष पाउला नरवाज़ ने कहा कि उसी दिन पारित घोषणा पत्र अनवरत विकास लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी देशों के दृढ़ वादा का साबूत है।

पता चला है कि सितंबर 2015 में, संयुक्त राष्ट्र ने 17 सतत विकास लक्ष्यों को मूल में रखते हुए 2030 सतत विकास एजेंडा को पारित किया। उद्देश्य है कि वर्ष 2030 से पहले गरीबी खत्म की जाएगी, समानता बढ़ाया जाएगा और जलवायु परिवर्तन का मुकाबला किया जाएगा। गुटेरेस ने वर्तमान शिखर सम्मेलन में कहा कि अब केवल 15 प्रतिशत लक्ष्य रास्ते पर हैं, जबकि कई लक्ष्य उलट भी गए हैं। लेकिन इस बार का राजनीतिक घोषणा पत्र "परिवर्तन को बढ़ावा दे सकेगा और सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में प्रगति को तेज कर सकेगा"।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम