ताकि कायम रहे चीन का वर्चस्व...

2023-09-19 16:43:11

19वां एशियाड 23 सितंबर की रात दक्षिण पूर्वी चीन के हांगचो शहर में उद्घाटित होगा । इस गेम्स में ट्रैक एंड फील्ड मैदान पर कुल 48 स्वर्ण पदकों के विजेता उभरेंगे ,जो सभी खेलों में सर्वाधिक है ।ट्रैक एंड फील्ड की अधिकांश प्रतियोगिताएं इस एशियाड के मुख्य स्टेडियम हांगचो ओलंपिक केंद्र स्टेडियम में आयोजित होंगी जो विभिन्न एशियाई देशों के चोटी स्तरीय ट्रैक एंड फील्ड खिलाड़ियों की तीव्र स्पर्द्धा का साक्षी बनेगा । मेजबान देश के नाते चीनी ट्रैक एंड फील्ड टीम अपना वर्चस्व बनाए रखने की पूरी कोशिश करेगी ।

ध्यान रहे चीनी टीम लगातार 8 एशियाडों में ट्रैक एंड फील्ड की स्वर्ण पदक तालिका के पहले स्थान पर बनी रही है ।वर्ष 1978 से हर एशियाड में चीनी टीम से 10 से अधिक स्वर्ण पदक जीते है ।पर इधर कुछ साल जापान ,भारत और बहरीन जैसे देशों की टीमों के तेज उत्थान से एशियाड पर चीनी टीम की बढ़त कम हो रही है । इस जुलाई बैंकॉक में आयोजित एशियाई ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक तालिका पर चीनी टीम जापान के पीछे होकर दूसरे स्थान पर रही और पदक तालिका में भारत भी चीन के आगे आया । इसलिए हांगचो एशियाड चीनी टीम के लिए अपनी शक्ति साबित करने का एक अच्छा मौका है ।

चीनी ट्रैक एंड फील्ड संघ के उपाध्यक्ष थ्येन श्योचुन ने हाल ही में मीडिया को बताया कि मेजबान टीम के नाते आने वाले एशियाड में अच्छा प्रदर्शन करना एक जिम्मेदारी है और दबाव भी । 13 से 15 स्वर्ण पदक जीतना चीनी टीम का ठोस लक्ष्य है।

चीनी टीम के 62 खिलाड़ी ट्रैक एंड फील्ड मैदान पर उतरेंगे ,जिन में कई ओलंपिक चैंपियन और विश्व चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता शामिल हैं । थ्रोइंग इवेंट्स में क्वोंग लीच्यो ,फंग पिन ,वांग चंग और ल्यू शीइंग जैसी विश्व की चोटी स्तरीय चीनी खिलाड़ी शिरकत करेंगी ।उन का सामूहिक लाभ स्पष्ट है ।छलांग इवेंट में मशहूर चीनी पुरुष खिलाड़ी वांग च्या नान और चु यामिंग स्वर्ण पदक के लिए अभियान चलाएंगे ।चु यामिंग ओलंपिक के ट्रिपल जम्प में स्वर्ण पदक विजेता थे ,जबकि वांग च्या नान वर्ष 2022 विश्व चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता थे ।वाल्किंग रेस ,शॉर्ट कॉर्स दौड़ और रिले प्रतियोगिता में चीनी टीम की मजबूत शक्ति भी है ।

हांगचो एशियाड के ट्रैक एंड फील्ड मैदान पर जापान ,भारत ,बहरीन ,फिलिपीन ,पाकिस्तान और अन्य देशों के खिलाड़ी भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाएंगे । चीनी टीम को अपने गौरव की सुरक्षा के लिए अधिक कोशिश करने की आवश्यकता है ।

(वेइतुंग)         

  

रेडियो प्रोग्राम