चीन-रूस रणनीतिक सुरक्षा परामर्श के 18वें दौर के आयोजन के लिए रूस जाएंगे वांग यी

2023-09-18 16:24:13

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 18 सितंबर को घोषणा की कि रूसी संघ की सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पेत्रुशेव के निमंत्रण पर चीनी विदेश मंत्री वांग यी 18 से 21 सितंबर तक चीन-रूस रणनीतिक सुरक्षा परामर्श के 18वें दौर का आयोजन करने के लिए रूस जाएंगे।   

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम