साझा विकास का नया युग बनाने को जी-77 सदस्यों के साथ काम करने का इच्छुक चीन:माओ निंग
रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने क्यूबा में आयोजित "जी-77 और चीन" शिखर सम्मेलन में भाषण देते हुए कहा कि जी-77 और चीन हमेशा बहुपक्षवाद के समर्थक रहे हैं और वह समानता में निहित और सभी मानव जाति को लाभ पहुंचाने वाली बहुपक्षीय प्रणाली की रक्षा के लिए इसके निरंतर संघर्ष के लिए तत्पर हैं।
इसकी चर्चा करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 18 सितंबर को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन वैश्विक दक्षिण (ग्लोबल साउथ) के साझा भाग्य वाला समुदाय बनाने और आम विकास का नया युग बनाने के लिए जी-77 के सदस्यों के साथ काम करना चाहता है।
उन्होंने सबसे पहले शिखर सम्मेलन की पूर्ण सफलता पर बधाई दी और कहा कि इस शिखर सम्मेलन ने विकासशील देशों के बीच एकता और सहयोग को मजबूत करने तथा संयुक्त रूप से चुनौतियों का सामना करने के लिए बढ़ावा देने में सकारात्मक योगदान दिया। शिखर सम्मेलन में "हवाना घोषणा-पत्र" जारी किया गया, जिसमें एकता और सहयोग पर जोर दिया गया, और कहा गया कि संयुक्त परामर्श, सह-निर्माण और साझाकरण के आधार पर मानव जाति के साझा भाग्य वाले समुदाय के निर्माण को बढ़ावा दिया जाएगा, सभी देशों और दुनिया के सभी हिस्सों को लाभ पहुंचाएगा। घोषणा-पत्र में वैज्ञानिक और तकनीकी विकास के लिए एक खुला, निष्पक्ष, समावेशी और गैर-भेदभावपूर्ण वातावरण बनाने का आह्वान किया गया है।
प्रवक्ता माओ निंग ने बल देते हुए कहा कि चीन दुनिया का सबसे बड़ा विकासशील देश और ग्लोबल साउथ का सदस्य है। चीन वैश्विक दक्षिण के साझा भाग्य वाला समुदाय बनाने और आम विकास का नया युग बनाने के लिए जी-77 के सदस्यों के साथ मिलकर काम करने को तैयार है।
(श्याओ थांग)