चीन ने याओगकान नंबर 39 उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया

2023-09-17 17:29:16

चीन ने 17 सितंबर की दोपहर 12 बजकर 13 मिनट पर सछ्वान प्रांत में स्थित शीछांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में लॉन्ग मार्च 2डी वाहक रॉकेट के माध्यम से याओकान नंबर 39 उपग्रह को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में लॉन्च किया।

उपग्रह सफलतापूर्वक निर्धारित कक्षा में प्रवेश कर चुका है और प्रक्षेपण मिशन पूरी तरह सफल रहा। 

बता दें कि यह मिशन लॉन्ग मार्च वाहक रॉकेट श्रृंखला की 488वीं उड़ान है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम