चीन के साथ बेल्ट एंड रोड सहयोग गहराने को उत्सुक कंबोडिया:हुन मानेट

2023-09-15 18:13:37

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 15 सितंबर को यात्रा पर आये कंबोडियाई प्रधान मंत्री हुन मानेट से मुलाकात की ।शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और कंबोडिया मजबूत दोस्त हैं । राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद 65 वर्षों में दोनों पक्ष हमेशा एक दूसरे पर उच्च स्तरीय विश्वास करते हैं ,समानता से बर्ताव करते हैं ,पारस्परिक लाभ व साझा जीत पर कायम रहते हैं और हमेशा एक दूसरे का राष्ट्रीय प्रभुसत्ता ,सुरक्षा व विकास हित सुरक्षित करने का समर्थन करते हैं ।यही चीन-कंबोडिया साझे भविष्य वाले समुदाय का केंद्रीय विषय है ।

शी चिनफिंग ने कहा कि इस साल दोनों पक्षों ने उच्च गुणवत्ता ,उच्च स्तर और उच्च मापंदड वाले चीन-कंबोडिया साझे भविष्य वाला समुदाय निर्मित करने का नया युग शुरू किया है । चीन कंबोडिया द्वारा अपनी राष्ट्रीय स्थिति के अनुरूप विकास रास्ता निकालने का डटकर समर्थन करता है और कंबोडिया के साथ निरंतर रणनीतिक संवाद बनाए रखकर राष्ट्र-शासन के अनुभवों के आदान प्रदान को गहरा करने को तैयार है।

शी चिनफिंग ने कहा कि दोनों पक्षों को साझे भविष्य वाले समुदाय की कार्रवाई योजना का बखूबी अंजाम देकर संबंधित महत्वपूर्ण परियोजनाओं को यथाशीघ्र ही लागू करना चाहिए। चीन कंडोबिया के साथ कानूनी कार्यांवयन सहयोग चलाकर सीमा पार अपराधों पर प्रहार करने को तैयार है ।इस के अलावा दोनों पक्षों को युवा क्षेत्र ,शिक्षा ,पर्यटन ,स्वास्थ्य व चिकित्सा जैसे क्षेत्रों के सहयोग का विस्तार करना चाहिए ।

हुन मानेट ने बताया कि चीन को मेरी पहली विदेश यात्रा का पड़ाव चुनने से जाहिर है कि नयी कंबोडियाई सरकार चीन के साथ मैत्रीपूर्ण नीति जारी रखेगी । कंबोडिया चीन के साथ बेल्ट एंड रोड सहयोग गहराने और चीन-कंबोडिया साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण करने के लिए उत्सुक है ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम