चीन ने दो अमेरिकी सैन्य कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया

2023-09-15 18:15:26

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने शुक्रिवार को बताया कि अमेरिकी लोकहीड मार्टिन कंपनी की मिसोरी राज्य के सेंट लोइस शहर में स्थित शाखा कंपनी ने मुख्य ठेकेदार के नाते 24 अगस्त को अमेरिका द्वारा थाए वान को हथियार बेचने में हिस्सा लिया और नोर्थरोप ग्रुमान कंपनी ने कई बार अमेरिका द्वारा थाए वान को हथियार बेचने में भाग  लिया है ।चीन के विदेशी प्रतिबंध विरोधी कानून के मुताबिक चीन ने इन दो अमेरिकी सैन्य कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है ।

प्रेस वार्ता में माओ निंग ने संबंधित सवाल के जवाब में बताया कि अमेरिकी सरकार चीन के विरोध के बावजूद चीन के थाएवान क्षेत्र को हथियार की सप्लाई करने पर अड़ा रहता है ,जिस ने एक चीन सिद्धांत ,चीन-अमेरिका तीन संयुक्त वक्तव्यों और अंतरराष्ट्रीय कानून व अंतरराष्ट्रीय संबंधों के मूल सिद्धांतों का गँभीर उल्लंघन किया है और चीन की प्रभुसत्ता और सुरक्षा हितों पर गंभीर नुकसान पहुंचाया है ।अमेरिका थाएवान को शस्त्रीकरण करने के खतरनाक और गलत रास्ते पर दूर से दूर चल रहा है ।

प्रवक्ता ने अमेरिका से थाएवान को हथियार बेचना बंद करने का अनुरोध किया ,वरना उसे चीन का डटकर जवाबी प्रहार मिलेगा ।(वेइतुंग) 

रेडियो प्रोग्राम