चौतरफा रणनीतिक सहयोग साझेदारी में उन्नति करेंगे चीन-जाम्बिया संबंध
2023-09-15 15:53:52
15 सितंबर की सुबह,चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने जो चीन की राजकीय यात्रा पर आए जाम्बिया के राष्ट्रपति हाकैंडे हिचिलेमा के साथ जन वृहद भवन में बातचीत की। दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने घोषणा की कि चीन-जाम्बिया संबंधों को चौतरफा रणनीतिक सहयोग साझेदारी में उन्नत करेंगे।
(आशा)