मानवाधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी रक्षा के लिए सभी पक्ष मिलकर काम करें- चीनी प्रतिनिधि

2023-09-14 15:42:05

जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय और स्विट्जरलैंड में अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में स्थित चीन के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत छन शू ने 13 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 54वें सत्र के विषय 2 पर सामान्य बहस में भाषण दिया और सभी पक्षों से मानवाधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी रक्षा करने तथा विश्व के मानवाधिकारों के स्वस्थ विकास में सकारात्मक ऊर्जा डालने का आह्वान किया।

  छन शू ने कहा कि शांति और विकास को हर देश के हर व्यक्ति तक पहुंचाना और हर व्यक्ति को आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकारों समेत सभी मानवाधिकार मिलना एक सामान्य आकांक्षा के साथ एक सामान्य मिशन भी है। विभिन्न पक्षों को“विश्व मानवाधिकार घोषणा पत्र” की 75वीं वर्षगांठ और “वियना घोषणा और कार्रवाई कार्यक्रम” की 30वीं वर्षगांठ मनाने का अवसर लेते हुए मानवाधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी रक्षा करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।

छन शू ने कहा कि चीन अपनी राष्ट्रीय परिस्थितियों के अनुसार मानवाधिकार विकास पथ पर कायम रहता है। इतिहास में चीन ने पहली बार गरीबी को पूरी तरह से समाप्त किया है। चीन के मानवाधिकार कार्य में उल्लेखनीय प्रगति हासिल हुई है, और सभी जातीय समूहों के लोगों के अधिकारों और हितों की पूरी तरह से गारंटी दी गयी है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम