निरंतर रणनीतिक संपर्क में हैं चीन और रूस- चीनी विदेश मंत्रालय
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 12 सितंबर को प्रेस वार्ता में बताया कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूसी राष्ट्रपति पुतिन हमेशा विभिन्न तरीकों से रणनीतिक संपर्क में हैं और दोनों देशों के सहयोग व समान हित वाले सवालों पर गहन आदान प्रदान करते हैं ।
प्रवक्ता ने कहा कि दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष घनिष्ठ आवाजाही बरकरार रखेंगे और नये युग में चीन रूस रणनीतिक समंव्य साझेदारी निरंतर आगे बढ़ाएंगे ।
ध्यान रहे प्रेस वार्ता में एक संवाददाता ने यह पूछा कि क्या चीन और रूस के राष्ट्राध्यक्ष इस साल के अंत से पहले भेंटवार्ता करेंगे ।इस सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने यह बात की ।
(वेइतुंग)