डीपीआरके के नेता की रूस यात्रा पर चीनी विदेश मंत्रालय की टिप्पणी

2023-09-12 18:31:37

12 सितंबर को चीनी विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में रिपोर्टर ने पूछा कि डीपीआरके के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन की रूस यात्रा पर चीन की क्या टिप्पणी है?

   इस पर चीनी प्रवक्ता ने कहा कि डीपीआरके के नेता की रूस यात्रा डीपीआरके और रूस के बीच एक व्यवस्था है। चीन और डीपीआरके पहाड़ों और नदियों से जुड़े मित्रवत पड़ोसी हैं। वर्तमान में चीन- डीपीआरके संबंध का बेहतर विकास किया जा रहा है। दोनों पक्ष दोनों देशों के नेताओं द्वारा संपन्न महत्वपूर्ण सहमति को लागू कर रहे हैं, विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच आदान-प्रदान और सहयोग को गहरा कर रहे हैं, ताकि द्विपक्षीय संबंधों के निरंतर और अधिक विकास को बढ़ावा दिया जा सके।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम