तूफान से क्षति पर शी चिनफिंग का लीबिया के राष्ट्राध्यक्ष को संवेदना पत्र

2023-09-12 18:59:14

मंगलवार को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने लीबिया में तूफान आपदा को लेकर लीबियाई राष्ट्रपति समिति के अध्यक्ष मोहम्मद युनुस अल मेनफी को संवेदना पत्र भेजा ।

शी चिनफिंग ने कहा कि खबर मिली है कि लीबिया पर तूफान का हमला हुआ ,जिस से जान माल का भारी नुकसान हुआ ।मैं चीन सरकार और चीनी जनता की ओर मृतकों के प्रति गहरा शोक प्रकट करता हूं और मृतकों के परिजनों व घायलों को संवेदना देता हूं । विश्वास है कि लीबियाई जनता जरूर ही कठिन समय काटकर आपदा के मुकाबले में विजय पाएगी ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम