जी20 शिखर बैठक में चीनी प्रधान मंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ संक्षिप्त वार्ता की
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने सोमवार को हुई प्रेस वार्ता में संबंधित सवाल के जवाब में बताया कि जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के दौरान चीनी प्रधान मंत्री ली छ्यांग ने सभागार में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत कई देशों के नेताओं के साथ संक्षिप्त वार्ता की ।
प्रवक्ता ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति बाइडेन के साथ बात करते समय ली छ्यांग ने बल दिया कि चीन का विकास अमेरिका का मौका है ,न कि चुनौती । चीन और अमेरिका को आदान प्रदान को मजबूत करना चाहिए । राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि अमेरिका चीन की निरंतर आर्थिक वृद्धि की आशा करता है और चीन के आर्थिक विकास को नहीं रोकेगा।
(वेइतुंग)