शी चिनफिंग ने उत्तर पूर्वी चीन के चौतरफा पुनरोत्थान पर जोर लगाया

2023-09-10 18:46:35

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में उत्तर पूर्वी चीन के हेलोंगच्यांग प्रांत का निरीक्षण किया ।इस दौरान उन्होंने उत्तर पूर्वी क्षेत्र के चौतरफा पुनरोत्थान पर एक बैठक बुलायी और उत्तर पूर्व के भावी विकास का उपाय प्रस्तुत किया ।

इस बैठक में शी ने बताया कि वर्तमान में चीन चीनी शैली वाले आधुनिकीकरण से चीनी राष्ट्र के महान पुनरोत्थान को बढ़ा रहा है ।चीनी शैली आधुनिकीकरण पूरा करने में उत्तर पूर्व के रणनीतिक स्तंभ की भूमिका को मजबूत करने की जरूरत है ।

उन्होंने बल दिया कि उत्तर पूर्व के पुनरोत्थान का आधार रील इकॉनॉमी है , उस की कुंजी वैज्ञानिक व प्रौद्योगिकी सृजन है और उस की दिशा व्यावसायिक उन्नयन है ।उन्होंने उत्तर पूर्व के आधुनिक व्यावसायिक तंत्र के निर्माण ,कृषि व ग्रामीण आधुनिकीकरण और आधुनिक बुनियादी ढांचे को गति देने का ठोस इंतजाम किया ।

उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक व तकनीकी सृजन से व्यावसायिक सृजन और व्यावसायिक पुनरोत्थान को बढ़ाना चाहिए । इस के साथ उत्तर पूर्व को चीन का अनाज उत्पादन सुनिश्चित करने वाले स्थिरक के रूप में देखा जाना चाहिए ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम