मोरक्को में भूकंप से 296 लोगों की मौत

2023-09-09 21:42:52

खबर है कि मोरक्को में 8 सितंबर की देर रात आए भूकंप में 296 लोगों की मौत हो गई, जबकि 153 अन्य लोग घायल हुए हैं।

स्थानीय समयानुसार 8 सितंबर को रात 11 बजकर 11 मिनट पर, मोरक्को में गंभीर भूकंप आया। चीनी भूकंपीय नेटवर्क के अनुसार, इस बार के भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गई थी और भूकंप की केन्द्र गहराई 10 किलोमीटर थी। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ब्यूरो के मुताबिक, इस भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र मोरक्को के माराकेच शहर से लगभग 87 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित था।

स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि गंभीर हताहतों वाले क्षेत्र पहाड़ी इलाकों में स्थित हैं और बचाव के लिए पहुंचना मुश्किल है। इस भूकंप के झटके मोरक्को की राजधानी रबात और माराकेच समेत कई शहरों में महसूस किए गए। माराकेच में कम से कम 20 इमारतें ढह गईं। कई वीडियो में सड़कों पर गिरे हुए मकानों के खंडहर और मलबा दिखाई दे रहा है।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम