न्यूयॉर्क में शुरू हुई 78वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा

2023-09-06 10:23:28

78वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा 5 सितंबर को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में शुरू हुई। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने सदस्य देशों से दुनिया के सामने आने वाली समस्याओं और चुनौतियों को हल करने के लिए बहुपक्षवाद की सच्ची भावना का उपयोग करने का आह्वान किया, ताकि मानव सुरक्षा और सम्मान की बेहतर रक्षा की जा सके।

फ्रांसिस ने सदस्य देशों से सबसे कमजोर समूहों को सशक्त बनाकर शांति को बढ़ावा देने, संसाधन जुटाकर आम समृद्धि हासिल करने, युवाओं पर पूरा ध्यान देकर और नवाचार और प्रौद्योगिकी का लाभ उठाकर विकास में तेजी लाने का आह्वान किया ।

संयुक्त राष्ट्र की उप महासचिव अमीना मोहम्मद ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस की ओर से समारोह में भाषण देते हुए कहा कि शांति को बढ़ावा देने और मानवाधिकारों में प्रगति के लिए तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। सतत् विकास लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित कर जलवायु परिवर्तन के खतरे को संबोधित करना चाहिए, रोजगार और आर्थिक विकास के अवसर पैदा करने के साथ यह सुनिश्चित करें कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसी प्रौद्योगिकियां मानवता की बेहतर सेवा करें, और एक ऐसी दुनिया का निर्माण करें जो सभी के लिए आशा लाए और किसी को भी पीछे न छोड़े।

(आशा)

 

रेडियो प्रोग्राम