चीन और अफ्रीका के बीच बहु-क्षेत्रीय सहयोग अफ्रीकी देशों को हरित विकास हासिल करने में मदद देगा:गुटेरेस

2023-09-06 19:28:29

पहला अफ़्रीका जलवायु शिखर सम्मेलन स्थानीय समयानुसार 4 सितंबर को केन्या की राजधानी नैरोबी में आयोजित किया गया। यह सम्मेलन तीन दिन तक चलेगा। 5 सितंबर को आयोजित उच्च स्तरीय वार्ता में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम और यूएनडीपी जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों, 21 अफ्रीकी राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों और एशियाई और दक्षिण अमेरिकी देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और भाषण दिए। चीनी प्रतिनिधि ने अपने भाषण में इस बात की घोषणा की कि जलवायु परिवर्तन सहयोग पर चीन-अफ्रीका घोषणा को लागू करने के लिए, चीन जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने के लिए दक्षिण-दक्षिण सहयोग "अफ्रीका लाइट बेल्ट" परियोजना का विकास और कार्यान्वयन करेगा।

चीनी प्रतिनिधि ने कहा कि यह परियोजना अफ्रीका के फोटोवोल्टिक संसाधनों और स्वच्छ ऊर्जा विकास की सहयोग आवश्यकताओं पर केंद्रित है। चीन के फोटोवोल्टिक उद्योग के विकास से लाभ उठाते हुए यह परियोजना प्रासंगिक अफ्रीकी देशों को बिजली की खपत की समस्या का समाधान करने में मदद देगी, और अफ्रीकी देशों को हरित और कम कार्बन विकास हासिल करने में मदद करेगी।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि चीन और अफ्रीकी देशों ने कई क्षेत्रों में सहयोग किया है, जिसने अफ्रीकी देशों को नवीन और हरित विकास हासिल करने में मदद करने के लिए एक अच्छी नींव रखी है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम